Asia Cup 2023 : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
दादा ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन
गांगुली ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को रखा है जबकि जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर उतरेंगे। वहीं मध्य क्रम में उन्होंने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को जगह दी गयी है जबकि फिनिशर की जिम्मेदारी पांड्या को सौंपी है।
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल आठवें और स्पिनर कुलदीप यादव 9वें नंबर पर हैं। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह 10 और नंबर 11 पर उतरेंगे।
एशिया कप के लिए सौरव गांगुली की प्लेइंग 11
गांगुली की एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
इनको रखा बाहर
गांगुली ने अपने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को बाहर रखा है।
यह भी पढ़े – ICC World Cup 2023 Ticket Booking : सिर चढ़कर बोल रहा वर्ल्ड कप 2023 का जादू, इतना पड़ा लोड कि ठप हो गई साइट