Baramulla Encounter : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले की उड़ी तहसील में नियंत्रण रेखा से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। दो आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये गए हैं जबकि पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी के चलते तीसरे आतंकवादी का शव अभी सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में नहीं लिया है।
क्षेत्र में सुरक्षा बलों का अभियान फिलहाल जारी है। यह जानकारी सेना ने एक्स पर दी।
चिनार कॉर्प्स ने एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में शनिवार सुबह उड़ी सेक्टर, बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास हथियारों से लैस आतंकियों द्वारा की जा रही एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, जिनका सतर्क जवानों ने सामना किया।
उन्होंने बताया कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है और शव बरामद कर लिये गए हैं जबकि तीसरा आतंकवादी मारा गया है। फिलहाल नियंत्रण रेखा पर आसपास के क्षेत्र में पाकिस्तानी पोस्ट द्वारा गोलीबारी के कारण शव की बरामदगी में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है।