Basti News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुद्धवार देर रात्रि को बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन निगम की बस को एक कंटेनर ने टक्कर मार दिया जिससे उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अयोध्या से बस्ती की तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रही परिवहन निगम की बस को हर्रैया थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव के समीप विपरीत दिशा में आ रही एक कंटेनर ने टक्कर मार दिया जिससे उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए , घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसमे से चार यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनको इलाज कराने के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
हरैया के क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि अयोध्या डिपो की बस 33 सवारियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। बस अभी हर्रैया थाना क्षेत्र के जिवधरपुर गांव के सामने पहुंची ही थी कि बस्ती- अयोध्या लेन पर जा रहा एक कंटेनर बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर दूसरे लेन पर जा रही बस से भिड़ गया। इससे बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे के पेड़ से टकराते हुए एक मकान में जा घुसी।
गनीमत रहा कि मकान के अंदर सो रहे सभी लोग बाल-बाल बच गए, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया पहुंचाया।