Blood Group Effect : बीते कुछ समय में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। हाल में आई एक रिपोर्ट में मुताबिक, कुछ खास ब्लड ग्रुप वालों को हार्ट अटैक आने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। हर ब्लड ग्रुप के लोगों पर अलग-अलग बीमारियों का खतरा रहता है। ब्लड ग्रुप का हार्ट अटैक और हार्ट से जुड़ी बीमारी पर गहरा असर होता है।
ABO सिस्टम का इस्तेमाल
एबीओ जीन की वजह से जो कि A, B और AB ब्लड ग्रुप वालों में पाया जाता है। इस ब्लड ग्रुप के लोग अगर हाई पॉल्युशन लेवल वाली जगह पर रहते हैं तो उनमे हार्ट अटैक का खतरा बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा होता है।
हार्ट अटैक और दिल से जुड़ा बीमारियाँ
यहीं नहीं इस ब्लड ग्रुप के लोगों में कोरोनरी ऑर्टरी डिसीज का भी खतरा रहता है जो कि हार्ट को सख्त और धमनियों को पतला बना देती है। जिसकी वजह से हार्ट अटैक आ जाता है। ओ ब्लड ग्रुप की तुलना में A, B और AB ब्लड ग्रुप वालों में याददाश्त खोने और ब्रेन फंक्शन से जुड़ी परेशानियां ज्यादा रहती हैं।साथ ही इस ब्लड ग्रुप में स्ट्रोक का भी खतरा रहता है।
कैंसर
कैंसर होने के कई सारे कारण होते हैं। लेकिन दूसरे ब्लड ग्रुप वालों की तुलना में ब्लड ग्रुप ए वालों को स्टमक कैंसर होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है।
तनाव
तनाव का कारण कार्टिसोल है जो स्ट्रेस हार्मोंस को बढ़ाता है। टाइप A ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कार्टिसोल की मात्रा ज्यादा होती है। जिसकी वजह से उन्हें तनाव ज्यादा होता है और इससे निपटने में मुश्किल होती है।
बता दें कि Blood Group का सेहत पर असर पड़ता है। ये सुनकर थोड़ा चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है कि भले ही आपको अपने ब्लड ग्रुप का पता ना हो लेकिन हर ब्लड ग्रुप किसी खास तरह की बीमारी के खतरे से घिरे होते हैं। रेड ब्लड सेल्स में खास तरह का प्रोटीन एंटीजन होता है। जो कि आपके ब्लड टाइप को बताता है।
अगले दो माह कोटा के कोचिंग संस्थानों में कोई टेस्ट नहीं, इस वजह से आया आदेश