Fukrey 3 : हाल में एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म ‘फुकरे-3’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस घोषणा के बाद से ही फुकरे फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अब फिल्म से हनी, चूचा, लाली, भोली पंजाबन और पंडित जी के कैरेक्टर पोस्टर की झलक ने उनके उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
इन पोस्टरों ने उन लोगों की उम्मीद को बढ़ा दिया है, जो 5 सितंबर को ट्रेलर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर, जब इसे शाहरुख खान की ‘जवान’ के साथ जोड़ा गया है, जो साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है।
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट अपने आइकोनिक दोस्त और दोस्ती वाली फिल्मों के लिए फेमस है। अब उनके पास फैंस के लिए Fukrey 3 में कुछ खास है।
Nagpur की Metro Train में हुआ Fashion Show, डिब्बे में किया Ramp Walk