कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने देश भर में 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कैंसर के उपचार के लिए कीमोथेरेपी शुरू की है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को यहां ईएसआईसी मुख्यालय में निगम की 191वीं बैठक के दौरा न देशभर के 30 ईएसआईसी अस्पतालों में कीमोथेरेपी सेवाओं का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के अमृतकाल में कर्मयोगियों के समग्र कल्याण की प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप उठाया कदम है। इससे बीमित कर्मचारी और उन पर आश्रित परिजन कैंसर का बेहतर इलाज पा सकेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने ईएसआईसी के डैशबोर्ड के साथ एक नियंत्रण कक्ष का भी उद्घाटन किया। डैशबोर्ड ईएसआईसी अस्पतालों में संसाधनों और बिस्तरों और चल रही निर्माण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की बेहतर निगरानी सुनिश्चित करेगा।
बैठक में 15 नए ईएसआई अस्पताल, 78 ईएसआई डिस्पेंसरी स्थापित करने, ईएसआईसी अस्पताल बेलटोला असम, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल केके नगर चेन्नई और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल फरीदाबाद में बिस्तरों की संख्या में वृद्धि को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।