Earthquake In Indonesia : इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र में मंगलवार तड़के (भारतीय समयानुसार) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्कूल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के डेटा के मुताबिक भूकंप गिल्ली एयर द्वीप के उत्तर-पूर्व में लगभग 182 किलोमीटर (113 मील) दूर था।
फिलहाल भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के कारण बाली सागर में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर ने कहा कि समुद्र की गहराई में आए भूकंप के कारण इलाके में सुनामी का कोई खतरा नहीं है। भूकंप का केंद्र 6.80 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 116.60 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 520 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि चिली के क्वेलन में सोमवार देररात भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने आज यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र, 16.56 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 96.42 डिग्री पश्चिम देशांतर पर सतह से 64.4 किमी की गहराई पर स्थित था।
यह भी पढ़े – Earthquake in Chhattisgarh : 3.9 दर्ज की तीव्रता से अनूपपुर और सिंगरौली में भूकंप के झटके