ekana stadium : लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में शनिवार की सुबह से शाम तक विश्व कप 2023 के लिए सजावट हुई। क्रिकेट स्टेडियम में सजावट के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड और इकाना स्टेडियम के प्रबंधकों की समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।
इकाना स्टेडियम की सजावट के लिए बड़ी साइज की होर्डिंग लगाई गई। मुख्य द्वार से स्टेडियम तक के मार्ग पर होर्डिंग लगायी गयी। मल्टीनेशनल कम्पनी की होर्डिंग और स्वागत के लिए लगायी गयी होर्डिंग से प्रमुख मार्ग की सुंदरता बढ़ गयी। होर्डिंग लगाने के कार्यों को करते हुए एजेंसियों के आपरेटरों की तरफ से एक घंटे का रेस्ट लिया गया। दिनभर चले सजावट कार्य में तीन एजेंसियां लगी हुई हैं।
विश्व कप 2023 के विभिन्न मैचों में से पांच क्रिकेट मैच इकाना स्टेडियम में होने हैं। इसकी शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी, जब आस्ट्रेलिया की टीम से साउथ अफ्रिका की टीम भिड़ेगी। इकाना स्टेडियम में यह विश्व कप का पहला मैच होगा। जिसे देखने के लिए किक्रेट प्रेमी बेहद उत्साहित हैं। इसके बाद 16 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से श्रीलंका का रोमांचक मुकाबला होगा। इकाना स्टेडियम इस मुकाबले का गवाह बनेगा।
21 अक्टूबर को नीदरलैंड की टीम से श्रीलंका की टीम इसी इकाना स्टेडियम के मैदान में जीत हार के लिए किक्रेट मुकाबला करती नजर आयेगी। भारत की क्रिकेट टीम के लिए इकाना स्टेडियम का मैदान 29 अक्टूबर को इतिहास बनायेगा। जब भारत की टीम का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे और पूर्व क्रिकेटरों के चेहरें लोगों को देखने को मिलेंगे। 03 नवम्बर को इकाना में पांचवां क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा, जिसमें नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेगी।
इकाना स्टेडियम की सजावट के साथ ही शहर के बड़े होटलों में मेहमानों के स्वागत की भी तैयारी शुरू हो गयी है। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग आरम्भ है। देश के कई राज्यों से आने वाले मेहमानों के ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था के अलावा बार व रेस्टूरेंट को भी तैयार किया जा रहा है। पंच सितारा होटलों और रिसार्टों में क्रिकेट मैच की तिथियों के दौरान कमरों की ऑनलाइन बुकिंग के रेट जारी कर दिये गये हैं।
World Cup 2023 में चोटिल अक्षर की जगह अश्विन को मिला टीम इंडिया में स्थान