Nagpur : इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रही तमाम चीज़ों में से एक है मेट्रो में बनने वाले वीडियोज़। खासकर दिल्ली मेट्रो के न जाने कितने वीडियो वायरल होते हुए आप देख सकते हैं। इस वक्त भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है।
न इस बार कोई मारपीट कर रहा है और न ही मेट्रो को रोमांस की जगह बनाया गया है। यहां कोई उल्टे-सीधे कपड़े पहने हुए भी नहीं दिख रहा है, बल्कि महिलाएं सज-धजकर रैंप वॉक कर रही हैं। चलती हुई मेट्रो के अंदर पूरा फैशन शो ऑर्गनाइज किया जा रहा है और मेट्रो में बैठे यात्री तालियां बजा रहे हैं।
जो वीडियो वायरल हो रहा है,वहां Nagpur Metro का है। वीडियो में कुछ मॉडल्स रैंप वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं और मेट्रो में बैठे सब यात्री इस बात पर हैरान हैं कि चलती मेट्रो में उन्हें फैशन शो दिख रहा है।
खबरों के मुताबिक ये शो 28 अगस्त को हुआ। वीकेंड था इस वजह से मेट्रो में काफी लोग भी थे।