Firozabad News : थाना जसराना के गांव कटैना हर्षा में रविवार की रात्रि में चारपाई पर सो रहे एक महिला और पुरुष की मौत तूफानी पंखा में आ रहे करंट के चलते हो गई। महिला और पुरुष की एक साथ मौत होने से जहां गांव में चर्चाओं का दौर रहा। सोमवार को जानकारी होने पर परिजन व ग्रामीण पहले तो मामला दबाते रहे लेकिन जब जानकारी मिली तो थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने करंट लगने से मौत होने की बात कही है।
थाना जसराना के गांव कटैना निवासी सत्यप्रकाश की पत्नी संतोषी (42) एवं नत्थू सिंह का पुत्र दिवाकर सिंह (42) में पिछले 10 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहे थे। दोनों लोग पति पत्नी के रुप में गांव में रह रहे थे। जबकि सत्यप्रकाश जयपुर में नौकरी करने का कार्य करता है।
ग्रामीणों ने बताया कि संतोषी एवं दिवाकर सिंह अपने घर में चारपाई पर सो रहे थे। सोमवार की सुबह संतोषी की पुत्री उसे जगाने गई तो दोनों के शव चारपाई पर पडे हुए थे। चारपाई पर तूफानी पंखा पडा हुआ था। जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ लग गई। पहले तो ग्रामीण एवं परिजन मामले को दबाने का प्रयास करते रहे बाद में मीडिया को जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि संतोषी एवं दिवाकर पिछले दस वर्षो से पति एवं पत्नी के रुप में रह रहे थ। रात्रि में दोनों एक ही चारपाई पर सो रहे थे। इसी दौरान तूफानी पंखा गिरने से करंट लगने से उसकी मौत हो गई है।
क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि करंट लगने से महिला और पुरुष की मौत हुई है। दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थित स्पष्ट हो जाएगी। वहीं दोनों पति पत्नी के रुप में रह रहे थे। दोनों के परिजनों को संबंधों से कोई ऐतराज नहीं था।