Firozabad News : थाना दक्षिण पुलिस टीम ने रविवार की रात्रि छापेमार कार्यवाही कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्ट्री के सरगना को गिरफ्तार कर मौके से 08 तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर आरोपित को जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि जनपद में अवैश शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना दक्षिण प्रभारी नरेन्द्र शर्मा पुलिस टीम के साथ रविवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर सीओ सिटी कमलेश कुमार के नेतृत्व में कन्हैया नगर स्थित वाटर पार्क के पास मैदान में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापेमार कार्यवाही की।
पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से अवैध असलहों एवं उपकरणों सहित अभियुक्त प्रेमवीर यादव पुत्र वेदप्रकाश निवासी ठार वाजिदपुर थाना दक्षिण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 06 तमंचा 315 बोर, 02 तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। इसके विरूद्ध विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज है। अबैध शस्त्र फैक्ट्री को एक गैंग के द्वारा संचालित किया जा रहा था। जिसका मुख्य सरगना गिरफ्तार हुआ है। बाकी जो भी लोग इस गैंग के हैं, उनके बारे में जानकारी मिली है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा।
ITR Deadline Extend : ITR-7 समेत कई फॉर्म फाइलिंग की समय-सीमा 30 नवंबर, 2023 तक बढ़ाई