G-20 Summit : G-20 समिट को लेकर दिल्ली के लगते सभी बॉर्डरों पर पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ाई गई है। वीरवार रात 12 बजे के बाद शुक्रवार की शाम 6 बजे तक टीकरी बार्डर से पुलिस ने 2500 से अधिक व्यावसायिक वाहनों को दिल्ली जाने से रोककर लौटा।
हालांकि इसमें अधिकतर वाहन चालक ऐसे रहे, जिन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी। वापस लौटाए गए अधिकतर वाहन कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य के लिए निकल गए। कुछ वाहन चालकों ने तीन दिनों तक बहादुरगढ़ में ही डेरा डाल लिया। दिल्ली में जाने वाले अन्य वाहन चालकों को भी बारीकी से जांच के बाद इंट्री दी जा रही है।
दिल्ली में शिखर सम्मेलन 8 से 10 सितंबर के बीच होगा। टीकरी और झाड़ौदा बॉर्डर से वाहनों को केएमपी व अन्य वैकल्पिक मार्गों से उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। बार्डरों से गुजरने वाले प्राइवेट वाहनों को भी सघन चेकिंग के बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है।
हरियाणा पुलिस के साथ-साथ बार्डरों पर दिल्ली पुलिस भी तैनात है। बिना आइडी कार्ड के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वाणिज्यिक वाहनों के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों को भी बार्डरों से वापस लौटाया जा रहा है।रविवार रात से शुक्रवार दिनभर में 2500 से अधिक वाहनों को बॉर्डरों से वापस लौटा दिया गया। सिर्फ आपात सेवाओं में लगे वाणिज्यिक वाहनों को छूट दी गई है।