G20 Summit : दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, 8, 9, 10 और 11 सितंबर को 300 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
उत्तर रेलवे ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिल्ली में प्रतिष्ठित G-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा व्यवस्था के लिए जारी सलाह के मद्देनजर रेलवे ने 207 ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द, 15 रेलगाड़ियों के टर्मिनल में बदलाव, 6 रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन और 36 रेलगाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट (यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त/से पहले प्रारंभ) करने का निर्णय लिया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 70 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। वहीं इस दौरान छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातलकोट एक्सप्रेस और जम्मू तवी-तिरुपति हमसफर दिल्ली किशन गंज स्टेशन पर नहीं रूकेगी।
G-20 Summit के बीच चीन-PAK सीमा पर गरजेंगे भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान