ICC World Cup 2023 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्व क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। मैच के लिए बांग्लादेश की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंच गई। यहां 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए अफगानिस्तान की टीम भी बुधवार को धर्मशाला पहुंचेगी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश की टीम दिल्ली से मंगलवार को चार्टर प्लेन से दिल्ली से रवाना होकर स्थानीय गगल एयरपोर्ट पर दोपहर बाद करीब तीन बजे पहुंची। यहां पर टीम का एचपीसीए की टीम ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से टीम के सदस्य कड़ी सुरक्षा में बस के माध्यम से सीधे धर्मशाला के कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू पहुंच गए। तय कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर बुधवार को अफगानिस्तान की टीम भी दिल्ली से दोपहर बाद 2-55 पर गगल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। अफगानी खिलाड़ी भी होटल रेडिसन ब्लू में ठहरेंगे।
एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बांग्लादेश की टीम धर्मशाला पहुंच गई है। बुधवार को अफगानिस्तान की टीम भी धर्मशाला पहुंच जाएगी। 7 अक्टूबर को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच खेला जाना है। पांच मैचों की मेजबान धर्मशाला में इस बार क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है। उन्होंने बताया कि जहां तक क्रिकेट मैदान व स्टेडियम की बात है तो एचपीसीए ने आईसीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
धर्मशाल के स्टेडियम में होंगे पांच मैच
उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर को बांगलादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हाेंगी। इसके बाद 10 अक्टूबर को बांगलादेश की टीम इंगलैंड के साथ अपना मैच खेलेगी। यह मैच डे-नाइट होगा, जो दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीरदरलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला होगा। यह मैच भी दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा।
सबसे अहम मुकाबला 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मैच भी डे-नाईट होगा, जो दोपहर बाद दो बजे शुरू होगा। वहीं धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबलों में आखिरी मैच भी दो बड़ी टीमों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 अक्टूबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा।