ICC WORLD CUP 2023 का जादू इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि पहले ही दिन टिकट खरीददारों की इतनी तादाद हो गई कि एप और वेबसाइट दोनों ही क्रेश हो गए। बता दें कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार 25 अगस्त से शुरू हो गई है। बीसीसीआई के मुताबिक वर्ल्ड कप के सभी मैचों की टिकटें बुक माय शो की वेबसाइट पर मिलेंगी ।
पहले दिन नॉन इंडियन मैच की टिकट की बिक्री हुई, मगर इस दौरान फैंस का ऐसा जमावड़ा लगा कि वेबसाइट और ऐप लगभग 35 से 40 मिनट के लिए क्रैश हो गए। इस कारण खेल प्रेमियों को टिकट बुक करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बीसीसीआई ने बताया कि ई-टिकट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
बता दे कि फैंस 1 सितंबर से धर्मशाला (बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर), लखनऊ (बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर) और मुंबई (बनाम श्रीलंका, दो नवंबर) में मेजबान टीम के मुकाबलों के लिये टिकट खरीद सकेंगे।