Ind vs Pak Asia Cup 2023 : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को भारत और पाकिस्तान का अहम मुकाबला होगा। इस मैच पर दुनिया भर के प्रशंसकों की नजरें लगी रहेंगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और पाक गेंदबाजों के बीच सभी को कड़े संघर्ष की उम्मीद है।
इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली का सामना पाक के शाइन आफरीदी और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाजों से होगा। ऐसे में यहां की उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों के कौशल की असली परीक्षा हो होगी।
एशिया कप इस बार 50 ओवरों के प्रारूप में हो रहा है जिससे इसमें खेल रही टीमों को एकदिवसीय विश्वकप के लिए अपनी तैयारियों को आंकने का भी अवसर मिल जाएगा। यह महामुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन मध्यक्रम में ही खेलेंगे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है।
बता दें कि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि किंग कोहली 2023 एशिया कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके साथ ही इशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन और बैटिंग ऑर्डर लगभग साफ हो चुका है।
संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका
संजू सैमसन 2023 Asia Cup के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के साथ हैं । हालांकि, वह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, केएल राहुल पहले दो मैचों से बाहर हैं। इस वजह से ईशान किशन पहले दो मैचों में विकेट लेंगे और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे। रिपोर्ट में ये भी साफ हो गया है कि संजू सैमसन को मौका नहीं मिलेगा।
भारत की संभावित प्लेइंग XI-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रविन्द्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोम्मद शमी
सिर चढ़कर बोल रहा वर्ल्ड कप 2023 का जादू, इतना पड़ा लोड कि ठप हो गई साइट