Jawan Movie Review : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ”जवान” 7 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म देखने के लिए शाहरुख के फैंस सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर भीड़ लगाए हुए हैं। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए कई फैंस पहुंचे हैं और ट्वीटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ”जवान” के बारे में अपने रिव्यू दे रहे हैं।
जिन लोगों ने फिल्म देखना शुरू कर दिया है वो सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं। एटली द्वारा निर्देशित ”जवान” सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
साथ ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है। उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान की ”जवान” को ज्यादातर लोग ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जवान को लेकर क्रेज को किसी से मैच नहीं किया जा सकता है। इतनी सुबह भी नहीं। वहीं एक ने लिखा- मेगा ब्लॉकबस्टर।
और दूसरे कई सारे यूजर्स ने लिखा है शानदार, सुपरहिट और बेहतरीन। ट्विटर पर हजारों लोग शाहरुख खान की इस फिल्म पर प्यार बरसा रहे हैं।
इस बीच शाहरुख खान की ”पठान” के बाद फैंस उनकी फिल्म ”जवान” का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म देखने के लिए दर्शक सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर जुट रहे हैं और जश्न भी मना रहे हैं। जल्द ही पता चल जाएगा कि किंग खान की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की ओपनिंग कितनी जोरदार है।
Nagpur की Metro Train में हुआ Fashion Show, डिब्बे में किया Ramp Walk