आज का मौसम : महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में आज गुरुवार को भी दिनभर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 16.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से न्यूनतम तापमान गिरकर 26.02 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है। यह सामान्य से चार डिग्री कम है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी लगातार बारिश का सिलसिला दिन भर चलने वाला है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी लगातार बारिश होगी।
सिक्किम में बादल फटने के बाद उत्तर बंगाल के कई इलाके जलमग्न हैं और यहां बाढ़ के हालात बने हुए हैं। राज्य सरकार ने पूरे हालात पर निगरानी रखी है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि रविवार तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है।
Healthy Benefits Of Coconut: सेहत से लेकर खूबसूरती बढ़ाने में फायदेमंद है नारियल
Makhana (Fox Nuts) Benefits: शरीर से शुगर को पानी की तरह सोख सकता है ये ड्राई फ्रूट