Lucknow News : उत्तर प्रदेश केमुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सेफ सिटी परियोजना की समीक्षा के दौरान कहा कि 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांग जनों के लिए सबसे सुरक्षित शहर बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर नगर निगम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अथवा स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा CCTV लगाए जाएं और उन्हें एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र (ICCC) व इंटेलिजेंट ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) से इंटीग्रेट किया जाए। सर्वे कराकर शहरों में डार्क प्लेसेज को चिन्हित कर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए।
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और आवश्यकतानुसार पुलिस को तैनात किया जाए।
लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए करें प्रेरित
मुख्य सचिव ने कहा कि आमजन, व्यापारियों, संस्थान संचालकों को जागरूक कर उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया जाए। अस्पताल, संस्थान, आरडब्ल्यूए, भवन, प्रतिष्ठान आदि के प्रवेश एवं निकास द्वार पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों को भी कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट करने के कार्य में प्रगति लाई जाए। लोग अपनी सुविधा और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी फुटेज का डेटा अपने पास भी रख सकते हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा सकें। औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इंडस्ट्रियल स्टेट में सुरक्षा के क्या प्रबंध हैं, इसकी समीक्षा की जाए।
सिटी बसों में लगी पैनिक बटन का हो व्यापक प्रचार
दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि सिटी बसों में पैनिक बटन का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्हें बताया जाए कि आपातस्थिति में इस बटन का प्रयोग कर सकते हैं। बटन का दुरुपयोग करने वालों पर एक्शन लिया जाए। रेडियो टैक्सी में जीपीएस क्रियाशील होना चाहिए, जिसकी निगरानी एग्रीगेटर द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित कर की जाए।रेडियो टैक्सी में भी पैनिक बटन लगवाएं जाएं।
रात्रि आठ बजे तक ही संचालित हों कोचिंग संस्थान
मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे कोचिंग संस्थान जहां लड़कियां पढ़ने जाती हैं, अधिकतम रात्रि आठ बजे तक ही संचालित होने चाहिए, ताकि वे समय से सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। तंग गलियों में कोचिंग संस्थान होने पर आगजनी, छेड़खानी जैसी अप्रिय घटना घटित होने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए संस्थान खुले स्थान पर होने चाहिए और विद्यार्थियों के बैठने का समुचित प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा कोचिंग संस्थान में लड़कियों के अलग टॉयलेट और प्रवेश और निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा होना चाहिए।
शासकीय भवन हों दिव्यांगजन हितैषी
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के शासकीय भवन दिव्यांगजन हितैषी होने चाहिए। वर्तमान एवं भविष्य में निर्मित होने वाले भवनों को दिव्यांगजन हितैषी व सुगम्य बनाया जाए। उन्होंने सेफ सिटी वेब एवं ऐप को डेवलप करने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश नगर विकास विभाग को दिए। ऐप में महिलाओं के साथ बच्चों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों से सम्बन्धित सुविधाओं व सरकारी योजनाओं का विवरण रखते हुए योजनाओं से सम्बन्धित विभागों का लिंक किया जाए। इसके अलावा एप पर निकटम पुलिस बूथ और टायलेट की भी जानकारी रखे जाने के निर्देश दिये गये।
IAS Success Story : दिव्या तंवर की प्रेरक यात्रा, मजदूर की बेटी, जो सबसे कम उम्र की IPS बनी