Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। यहां केंद्रीय राज्यमंत्री और मोहनलालगंज सीट से सांसद कौशल किशोर के लखनऊ के दुबग्गा स्थित घर पर युवक की हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज घटना से राजधानी में हड़कंप मच गया। मृतक युवक की पहचान विनय श्रीवास्तव के तौर पर हुई। विनय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था और उन्हीं के साथ रहता था।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पश्चिमी डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा समेत भारी पुलिस बल तैनात है। अभी तक इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक के भाई की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी वेस्ट ने कहा कि एक पिस्तौल बरामद की गई है जो विकास किशोर की है।
घटना की सूचना पर कौशल किशोर भी मौके पर पहुंचे। वहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, घटना के वक्त उनका बेटा घर में नहीं था। मुझे घटना की सूचना मिली है, पुलिस आयुक्त से बात करके घटना की जानकारी ली गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, मौके पर आशु किशोर नहीं था। उसकी पिस्तौल बरामद हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।