एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मनारा चोपड़ा का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तिरगाबदारा सामी की प्रेस मीट के दौरान निर्देशक रवि कुमार चौधरी ने कुछ ऐसा किया, जिससे एक्ट्रेस काफी इम्बेरेस हो गईं।
प्रेस मीट के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस इवेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने निर्देशक की हरकत पर नाराजगी जताई। इवेंट के दौरान के इस वायरल हो रहे वीडियो में एस रविकुमार चौधरी अपनी फिल्म की हीरोइन मनारा चोपड़ा के साथ पोज कर रहे थे।
एक्ट्रेस भी खुशी-खुशी अपने डायरेक्टर के साथ मीडिया कैमरा के सामने पोज दे रही थीं, लेकिन उसी दौरान अचानक से निर्देशक एस रविशंकर चौधरी ने मनारा को गाल पर किस कर दिया। निर्देशक द्वारा की गई इस हरकत से मनारा भी हैरान रह गईं।
इस वीडियो में आप ये साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे तिरगाबदारा सामी के निर्देशक द्वारा की गई इस हरकत से एक्ट्रेस काफी असहज हो गईं। हालांकि, अपनी इम्बेरेसमेंट को छुपाने के लिए वह हंसती हुईं नजर आईं।
Mannara Chopra और रवि कुमार चौधरी के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स निर्देशक को सोशल मीडिया पर लताड़ रहे हैं। बता दें कि जिद से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा इन दिनों साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम कर रही हैं। वह जल्द ही टॉलीवुड एक्टर राज थरुण के अपोजिट जल्द ही तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी। एक्ट्रसे ने साल 2014 में तेलुगु फिल्म से अपनी शुरुआत की।