Mauritius PM In Varanasi : G-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ सोमवार पूर्वाहन में वाराणसी आएंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी प्रवास को देखते हुए शहर में उनके सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत को लेकर जिला प्रशासन के अफसर रविवार को दिनभर भागदौड़ में जुटे रहे।
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का एयरपोर्ट से लेकर शहर में भव्य स्वागत की तैयारी है। विभिन्न विद्यालयों के बच्चे जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे। राह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोक कलाकार भी मेहमान प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
वाराणसी में तीसरी बार आ रहे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ एयरपोर्ट से सीधे वाहनों के काफिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नदेसर स्थित तारांकित होटल जाएंगे। शाम को सुरक्षा के अभेद किलेबंदी के बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे। मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ जनवरी 2019 में पहली बार वाराणसी आए थे। तब उन्होंने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लिया था। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ उन्होंने ऐतिहासिक सारनाथ का भ्रमण किया था।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जुगनाथ का बलिया जनपद से गहरा नाता है। उनके पूर्वज बलिया के ही रहने वाले हैं।
British PM Rishi Sunak On G20: ऋषि सुनक की पहली भारत यात्रा पर उनके सम्मान में दावत देगा परिवार