Moradabad News : NHAI ने मुरादाबाद-संभल मार्ग को संभल अंडरपास के नीचे सड़क की मरम्मत करने के लिए 05 अक्तूबर से 04 नवंबर तक बंद करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है। एनएचएआई ने मार्ग बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को इस मार्ग को बंद करने के निर्णय पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
एनएचआई के अधिकारियों ने मुरादाबाद से संभल तक रोड के दोनों तरफ का यातायात बंद करने और मार्ग परिवर्तित करने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं। संभल अंडरपास के नीचे पांच अक्तूबर से सड़क मरम्मत करने के लिए एनएचएआई ने तैयारी कर ली है।
इसको लेकर मुरादाबाद के एसपी ट्रेफिक सुभाष चंद गंगवार का कहना है कि संभल- मुरादाबाद 5 अक्तूबर से बंद करने के मामले में उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श कर सोमवार तक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर निर्णय आने के बाद संभल जाने का मार्ग पूर्ण तरह बंद रहेगा। गांगन तिराहा (मुरादाबाद शहर) से वाहनों को मोड़कर बिलारी, कुंदरकी, संभल और रामपुर की तरफ भेजा जाएगा।
संभल-मुरादाबाद मार्ग बंद होने पर परिवर्तित मार्ग के चिन्ह व सूचक बोर्ड लगाए गए :
यातायात परिवर्तन के लिए एनएचएआई ने सिरसी तिराहा से मार्ग परिवर्तित कर वाहनों को रामपुर, बिलारी, अलीगढ़ और मुरादाबाद जाने के लिए मोड़ने का सुझाव दिया है। इसी प्रकार ईसागढ़ तिराहा महमूदपुर माफी से अशमोली, पाकबड़ा, मुरादाबाद और दिल्ली जाने के लिए चिन्ह लगाए गए हैं।
डींगरपुर चौकी से बिलारी, रामपुर, मुरादाबाद, चंदौसी व कुंदरकी की तरफ वाहन जाएंगे। डींगरपुर मार्केट से गाजियाबाद, दिल्ली, पाकबड़ा, हरिद्वार और मुरादाबाद की तरफ वाहन मोड़े जाएंगे। संभल बाईपास तिराहा मुरादाबाद से बिलारी, कुंदरकी, संभल व रामपुर की तरफ वाहनों को जाने के लिए बोर्ड लगाए गए हैं।