Naxal Attack Jharkhand : लातेहार और रांची जिले के सीमा पर स्थित मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के चट्टी नदी पर रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य के साइट पर सोमवार की देर शाम प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी ने बड़ा हमला करते हुए निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन, एक हाइवा और एक क्रेटा कार को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने मजदूरों की पिटायी भी की।
घटनास्थल में मौजूद विवि इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड एक मजदूर ने बताया कि शाम को अचानक से 10-12 की संख्या में बन्दूकधारी नक्सली साइट में आ धमके,जिसे देखकर बहुत से मजदूर भागने लगे। नक्सलियों ने मजदूरों को एक जगह खड़ा रहने का आदेश दिया और सभी मजदूरों का मोबाइल लूट लिया। इस दौरान कुछ मजदूरों की पिटाई भी की गई। उसके बाद पास में खड़े वाहनों में आग लगा दिया गया। इस दौरान नक्सली नारे भी लगा रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि घटना को नक्सली संगठन के सब जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू के दस्ते ने अंजाम दिया है।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद लातेहार पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है। हालांकि पुलिस के अधिकारी अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। पुलिस का कहना है घटनास्थल की छानबीन करने के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।