Parliament Special Session : संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि संसद का एक विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक 5 बैठकों के साथ बुलाया जा रहा है।
जोशी ने एक्स पर कहा कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है। इसमें पांच बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है।
सरकार की ओर से अभी तक इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह सत्र 09 व 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन के बाद हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था। इस सत्र में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया, जो गिर गया।
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में वकील की हत्या मामले का खुलासा, जीजा समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
तीसरी नजर से पकड़े गये अपराधियों का करें प्रचार, इससे बढ़ेगा भय : मुख्य सचिव