PM Modi MP Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में बीना रिफाइनरी परिसर में पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स का वर्चुअल शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। वर्चुअल शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती वीरों-शूरवीरों की धरती है। मुझे महीने भर में दूसरी बार सागर आकर आप सभी के दर्शन का सौभाग्य मिला। पिछली बार मैं संत रविदास जी के उस भव्य स्मारक के अवसर पर आपके बीच आया था। आज मुझे मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देने वाली अनेक परियोजनाओं का भूमि पूजन करने का अवसर मिला।
ये परियोजनाएं इस क्षेत्र के ओद्यौगिक विकास को नई ऊर्जा देंगी। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार के सपनों को सच करने वाली हैं। मैं बीना रिफाइनरी के विस्तार और अनेक सुविधाओं के शिलान्यास के लिए मध्य प्रदेश के कोटि-कोटि जनों को बहुत बधाई देता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड की इस धरती को बीना और बेतवा दोनो नदियों का आशीर्वाद मिला है। आजादी के इस अमृतकाल में हर देशवासी ने अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि के लिए जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर हो। हमें विदेशों से कम से कम चीजें मंगानी पड़ें। किसी भी देश या फिर किसी भी राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि पूरी पारदर्शिता से शासन चले। भ्रष्टाचार पर लगाम कसी रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत पेट्रोल- डीजल तो बाहर से मंगाता ही है, हमें पेट्रो – केमिकल प्रोडक्ट्स के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है। आज बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हुआ है, वो भारत को ऐसी चीजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा। बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं होता कि प्लास्टिक पाइप, बाल्टी-मग, कुर्सी – टेबल, पेंट, पैकिंग मटीरियल, मेडिकल उपकरण में पेट्रो केमिकल की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
अब बीना में बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स इस पूरे क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाई पर ला देगा। यह मैं आपको गारंटी देने आया हूं। यहां नई इंडस्ट्री आएंगी। किसानों, छोटे उद्यमियों को मदद मिलेगी ही, सबसे बड़ी बात है मेरे नौजवानों को भी रोजगार के हजारों मौके मिलने वाले हैं।