BPSC Teacher Exam Result : बिहार में तीन दिनों तक चली शिक्षक भर्ती परीक्षा शनिवार को खत्म हो गयी और अब तीन दिनों बाद चौथे दिन ही रविवार को बिहार सेवा आयोग ने (BPSC) परीक्षा से जुड़े सारे प्रश्न पत्र आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिये हैं। साथ ही परीक्षा में शामिल 1.70 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों के रिजल्ट आने का इंतजार शुरू हो गया है।
बीपीएससी के अध्यक्ष ने रिजल्ट के समय की दी जानकारी
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल ने रविवार दोपहर ट्वीट कर बताया कि रिजल्ट की घोषणा कब तक और कैसे की जायेगी। उन्होंने लिखा है कि आयोग द्वारा परीक्षा का परिणाम दो चरणों में जारी किया जाएगा। पहले चरण में क्लास 9-10 और 11-12 का परीक्षा परिणाम जारी होगा, जो 20 सितंबर के बाद आएगा। दूसरे चरण में प्राइमरी परीक्षा यानी क्लास एक से लेकर पांच तक का परिणाम जारी होगा। उन्होंने 9वीं से 12वीं तक के उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए तैयार रहने को कहा है।
ये हो सकता है कटऑफ
प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ डॉ एम रहमान ने बताया कि
पुरुष
- सामान्य वर्ग का कटऑफ 60 से 65
- ओबीसी का 60 से 62
- ईबीसी का 60 तक
महिलाओं
- सामान्य श्रेणी का कटऑफ 58
- ओबीसी का 50 से 55
- ईबीसी का 48 से 52 फीसदी
- एससी-एसटी वर्ग का 45 से 48 के बीच रहने की संभावना है।
अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात यह है कि आयोग के अध्यक्ष ने 25 अगस्त को संकेत दिए हैं कि कम से कम 75 फीसदी सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए कटऑफ भी घटाई जा सकती है।
यह भी पढ़े –