Satna News : मध्य प्रदेश के सतना जिले में शनिवार को जहां उल्टी-दस्त से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत गंभीर है। वहीं, दूसरा हादसा हादसा जबलपुर में हुआ, जहां फूड प्वाइजनिंग से एक व्यक्ति की जान चली गई और छह लोग बीमार हो गए।
जानकारी के अनुसार, सतना जिले नागौद थाना अंतर्गत सितपुरा गांव में शनिवार को उल्टी-दस्त से आदिवासी परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे और एक वृद्ध शामिल है। वहीं, तीन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
मृतकों में झल्ली कोल (75), आरती कोल (3), धनराज कोल उम्र डेढ़ वर्ष शामिल है। वहीं, जुगनू (35), बेटी चुनकू (12) और वर्षा कोल (14) अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। नागौद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना के बाद जांच के लिए विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मृतकों के घर से फूड और पानी का सैंपल लिया गया है, वहीं मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण सामने आने की बात कही है।
हालांकि उन्होंने फूड प्वाइजनिंग की वजह से भी मौत होने की आशंका जाहिर की है।