Surat Diamond Robbery : गुजरात में सूरत के सरथाणा में श्यामधाम मंदिर के पास रविवार सुबह चार लोग गुजरात आंगड़िया फर्म से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत के हीरे और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने चारों को कुछ घंटे के अंदर ही नवसारी-वलसाड हाइवे पर कार समेत दबोच लिया। वलसाड एलसीबी ने कहा है कि हीरे और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।
गुजरात आंगड़िया फर्म एक कर्मचारी ने बताया कि शहर से बाहर हीरे और कुछ सामान का पार्सल भेजा जाना था। सामान को पार्सल करने के लिए कार में रखा जा रहा था। तभी हथियारबंद बदमाश आ गए। बंदूक का भय दिखाकर लूटपाट की और कार से फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि घटना से पूर्व रेकी होने की आशंका है।