मामूली बात को लेकर दुकानदार ने एक युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई| युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने दुकानदार से पूछे बगैर एक बीड़ी ली थी|
घटना गिर सोमनाथ जिले के तालाला की है | तालाला के नरसिंह टेकरी क्षेत्र में 25 वर्षीय राहुलगिरी उल्लासगिरी नामक युवक ने दुकानदार से पूछे बगैर उसके गल्ले से एक बीड़ी उठा ली थी| जिससे दुकानदार इतना भड़क गया कि उसने युवक से मारपीट शुरू कर दी|
दुकानदार ने युवक को इतना मारा कि वह अधमरा हो गया| गंभीर हालत में युवक को पहुंचाया गया, जहां डोक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया|
तालाला पुलिस ने आरोपी दुकानदार बाबू भूपत डाभी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है|
Nagpur की Metro Train में हुआ Fashion Show, डिब्बे में किया Ramp Walk