UPPSC Mains Exam 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा, 2023 मंगलवार से शुरू हो गयी। जिसमें आज 3852 परीक्षार्थियों में से 3657 ने परीक्षा दी। यानी अभ्यर्थियों की उपस्थिति कुल 94.78 प्रतिशत रही।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। मंगलवार की परीक्षा में प्रयागराज से 1685 में से 1614 यानी 95.67 तथा लखनऊ से 2167 में से 2043 यानी 94.09 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
इस प्रकार प्रयागराज से कुल 73 तथा लखनऊ से 128 यानी कुल 201 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि, परीक्षा के लिए चार केन्द्र प्रयागराज और चार केन्द्र लखनऊ बनाये गये हैं। प्रयागराज में कुल 1685 एवं लखनऊ में 2167 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। उक्त परीक्षा 29 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी।